Delhi Shocker: बीयर नहीं देने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के आदर्श नगर इलाके में एक 22 वर्षीय युवक को तीन लोगों ने पीने के लिए बियर की बोतल नहीं देने पर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. वरदाता के बाद मृतक की शिनाख्त दुर्गेश शुक्ला के रूप में हुई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

Delhi Shocker: नई दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के आदर्श नगर इलाके में एक 22 वर्षीय युवक को तीन लोगों ने पीने के लिए बियर की बोतल नहीं देने पर पर चाकू घोंपकर हत्या (Murder) कर दी गई. वरदाता के बाद मृतक की शिनाख्त दुर्गेश शुक्ला (Durgesh Shukla) के रूप में हुई. वहीं वारदात के करीब  48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्या की गुथ्ती सुलझाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित कुमार उर्फ ध्रुव उर्फ मुंह बड़ा (21), बृजेश माथुर उर्फ साधू (20) और हिमांशु कुमार उर्फ कटप्पा (19) के रूप में हुई है.

युवक की हत्या को लेकर उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी (DCP Usha Rangnani)  ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे आदर्श नगर थाना पुलिस को वर्धमान मॉल के पास एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर एक युवक खून से लथपथ मिला. उसे नजदीकी बाबू जग जीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. युवक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी दुर्गेश शुक्ला के रूप में हुई. जो आदर्श नगर इलाके में रहकर काम करता था. यह भी पढ़े: शर्मनाक: हरियाणा के रेवाड़ी में युवक ने बीयर पीने से मना करने पर दबंगों ने जबरदस्ती पिलाया मूत्र, बेरहमी से पिटाई भी की

पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन तीनों आरोपी मुकुंदपुर से आजादपुर आए थे. यहां इन लोगों ने आदर्श नगर स्थित शराब की दुकान से बीयर खरीदी और पी ली.  नशा न होने पर उनकी और बीयर पीने की इच्छा हुई. लेकिन उनके पास बीयर खरीदने के पैसे नहीं बचे. इस बीच इन लोगों ने दुर्गेश शुक्ला  नाम के युवक को बीयर की बोतल लेकर आते हुए देखा. आरोपियों ने युवक से बीयर की बोतल छीनने लगे. जिसका विरोध करने पर उन्होंने उसके सीने में चाकू घोंपकर वहा से फरार हो गए .

Share Now

\