दिल्ली में हिट एंड रन (Photo: ANI)
दिल्ली के जनपथ से हिट-एंड-रन का एक भयानक वीडियो सामने आया है. जिसमे एक तेज रफ्तार कार एक व्यक्ति के ऊपर से निकलकर भाग जाती है. घटना का पूरा वीडियो मध्य दिल्ली क्षेत्र के CCTV में कैद हो गया. जिसमें एसयूवी तेज गति से चलती हुई दिखाई देती है जिसके बाद यह एक पैदल यात्री के ऊपर से गुजरती है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. घटना बुधवार सुबह की है. यह हादसा बीच रोड पर नहीं बल्कि फुटपाथ के किनारे पर पर हुआ है.
Video Shows Horrific Accident In Central Delhi, SUV Runs Over Pedestrian https://t.co/9GpCje85xa pic.twitter.com/NTSnWqEg0U
— NDTV (@ndtv) March 30, 2022











QuickLY