Delhi Shocker: बेटी ने पैसों के लिए प्रेमी के दोस्त के साथ मिलकर मां की कर दी हत्या, पूछताछ के बाद ऐसे खुला राज

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

Delhi Shocker: दिल्ली में एक युवती ने मां-बेटी के रिश्ते को ही कलंकित किया है. अंबेडकर नगर में रहने वाली  देवयानी नाम की महिला ने अपनी 55 साल की अपनी मां का संपत्ति और पैसों के लिए हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस ने इस केस सुलझाया है. दिल्ली पुलिस के दावे के अनुसार लिव इन में रहने वाली बेटी ने प्रेमी के दोस्त के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. जिस महिला की हत्या हुई थी, वो बीजेपी के टिकट पर वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी थी.

महिला की हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की. लेकिन उसे कुछ सुराग नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस मृतक महिला की बेटी देवयानी  से पूछताछ की. पूछताछ में  देवयानी के सवालों पर पुलिस को शक होने लगा. क्यों वह सभी सवालों का जवाब ठीक से नहीं दे पा रही है. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की. जिसके बाद वह डर कर अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती ने बताया कि उसने अपने प्रेमी शिबू के दोस्त कार्तिक चौहान नाम के शख्स के साथ मिलकर मां की गला रेतकर हत्या की थी. यह भी पढ़े: Karnataka Shocker: कर्नाटक में चचेरे भाई के साथ अफेयर को छिपाने के लिए बेटी ने मां की हत्या की

आरोपी  बेटी देवयानी ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले चेतन नाम के शख्स के साथ हुई थी और दोनों का 4 साल का बेटा भी था. शादी के कुछ साल बाद देवयानी ने अपने पति को छोड़ दिया और शिबू नाम के एक शख्स के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी. देवयानी के मुताबिक उसकी मां उसके इस रिश्ते से खुश नहीं थी और चाहती थी की देवयानी इस रिश्ते को तोड़ दे और अपने पति के साथ रहना शुरू कर दे.

देवयानी ने बताया की उसकी मां ने धमकी दी थी कि वो अगर अपने पति के साथ नहीं रहने जायेगी तो वो प्रॉपर्टी और तमाम चीजों से उसे बेदखल कर देगी, इतना ही नहीं देवयानी ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां ने उसे पैसे देना बंद कर दिया था. इसलिए उसने गुस्से में आकर मां की हत्या कर दी. हत्या से पहले वह अपनी मां को नींद की गोली खिला दी. उसके बेहोश हो जाने पर शिबू के दोस्त कार्तिक के साथ मिलकर उसका गला रेतकर हत्या कर दिया.  हत्या के बाद घर में रखे जेवर और पैसे को  कार्तिक को देकर वहां से भगा दिया. ताकि लोगों को लगे की लूट के इरादे से हत्या हुई है और लोगों को उसके ऊपर शक भी ना हो.

 

Share Now

\