खेल का मैदान बना अखाड़ा: नेहरू कप फाइनल में भिड़े हॉकी खिलाड़ी, जमकर हुई हाथापाई
सोचिए आप स्टेडियम में बैठकर कर खेल का आनंद ले रहे हों, इसी बीच खेल का मैदान अखाड़े में तब्दील हो जाए और खिलाड़ी एक दूसरे से जमकर मारपीट करने पर आमादा हो जाएं तो होगा. वैसे तो यह यकीन नहीं होता है, लेकिन दिल्ली के स्टेडियम में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को उस वक्त मिला जब नेहरू हॉकी कप (Nehru Cup Finals) का फाइनल पंजाब पुलिस ( Punjab Police) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के बीच खेला जा रहा था. पहले तो खिलाड़ी खेल को बड़े ही सधे हुए खिलाड़ी की तरह खेल रहे थे. लेकिन इसी बीच खिलाड़ियों में कुछ बहस हुई और मामला बिगड़ गया. फिर क्या खिलाड़ी एक दूसरे पर हमला करने लगे. मैदान में खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हॉकी स्टीक से जमकर हाथापाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया अब वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:- सोचिए आप स्टेडियम में बैठकर कर खेल का आनंद ले रहे हों, इसी बीच खेल का मैदान अखाड़े में तब्दील हो जाए और खिलाड़ी एक दूसरे से जमकर मारपीट करने पर आमादा हो जाएं तो होगा. वैसे तो यह यकीन नहीं होता है, लेकिन दिल्ली के स्टेडियम में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को उस वक्त मिला जब नेहरू हॉकी कप (Nehru Cup Finals) का फाइनल पंजाब पुलिस ( Punjab Police) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के बीच खेला जा रहा था. पहले तो खिलाड़ी खेल को बड़े ही सधे हुए खिलाड़ी की तरह खेल रहे थे. लेकिन इसी बीच खिलाड़ियों में कुछ बहस हुई और मामला बिगड़ गया. फिर क्या खिलाड़ी एक दूसरे पर हमला करने लगे. मैदान में खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हॉकी स्टीक से जमकर हाथापाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया अब वायरल हो रहा है.
वहीं इस घटना के बाद हॉकी इंडिया की सीईओ एलिना नॉर्मन ने कहा कि अब रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही हमे रिपोर्ट मिलता है उसके बाद जो भी जरूरी कदम होगा उसे हम जरुर उठाएंगे. फिहाल मारपीट के बाद भी खेल को पूरा किया गया और इसमें पंजाब नेशनल बैंक के खिलाड़ियों ने 6 3 से पंजाब पुलिस को हराकर जीत दर्ज कर लिया.
इस घटना का वीडियो अब वायरल हो चूका है और खिलाड़ियों की इस हरकत ने खेल भावना शर्मसार कर दिया. आमतौर पर खिलाड़ी खेल के दौरान जुबानी तंज कसते देखे गए हैं. लेकिन मारपीट करने की खबर कभी कभार इस तरह से सामने आता है.