Delhi Schools Reopen: 1 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, 1 सितंबर से चल रहीं हैं 9वीं से 12वीं क्लास की कक्षाएं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पद चुकी है. जिसके चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने चरणबद्ध तरीके से शेष कक्षाओं के लिए दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. राज्य में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं एक नवंबर से फिर से खुलेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार धीमी पद चुकी है. जिसके चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने चरणबद्ध तरीके से शेष कक्षाओं के लिए दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. राज्य में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं एक नवंबर से फिर से खुलेंगे. अभिभावकों, शिक्षकों ने स्कूलों को फिर से खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया कि त्यौहारी मौसम के बाद निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जाएगी. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली में कोविड की स्थिति 'अच्छी' है लेकिन एहतियात बरतने चाहिए.

सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल दिवाली के बाद खोले जाएंगे. डीडीएमए ने एक सितंबर से कक्षा नौ से 12 के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी.

उल्लेखनीय है कि बीते महीने अभिभावकों और स्कूली शिक्षकों के एक समूह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और प्राथमिक कक्षाओं तथा छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की मांग की. साथ ही कहा था कि अगर मौजूदा हालात में कोई परिवर्तन होता है तो स्कूल फिर से बंद किया जा सकता है.

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के बाद सरकार ने एक सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान फिर से खोल दिए. दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया था कि किसी भी छात्र को शारीरिक रूप से कक्षाओं में उपस्थिति होने के लिए विवश नहीं किया जाएगा और अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य होगी.

Share Now

\