Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू
(Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली, 7 फरवरी : दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को शुक्रवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सबसे पहले पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 स्थित स्कूल को धमकी मिलने की सूचना मिली. पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और जांच शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 में स्थित अल्कोन पब्लिक स्कूल को शुक्रवार सुबह बम की धमकी मिली. बताया जा रहा है कि बम की धमकी मिलने के बाद छात्रों को वापस घर भेज दिया गया है. साथ ही अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह भी पढ़ें :1984 Anti-Sikh Riots Case: 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ दिल्ली की अदालत आज सुनाएगी फैसला

इसी महीने, दक्षिण दिल्ली में इंडियन पब्लिक स्कूल और उत्तर पश्चिम दिल्ली में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को भी बम की धमकियां मिली थी, जिससे दहशत फैल गई थी. पिछले साल 20 दिसंबर को द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में बम की धमकी की सूचना मिली थी.

11 दिसंबर को, दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को फिरौती की मांग करती धमकियां मिली, हालांकि किसी भी मामले में कोई विस्फोटक नहीं मिला. दिल्ली उच्च न्यायालय ने बार-बार होने वाली इस तरह की धमकियों का संज्ञान लिया था. साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का निर्देश दिया था.

बता दें कि एक छात्र ने कई स्कूलों को धमकी भरा ईमेल किया था. उसने 23 स्कूलों को धमकी भरा मेल भेज दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया था. छात्र ने दूसरे स्कूलों को मेल इसलिए किया था, ताकि उस पर कोई शक न कर सके.