नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 70 हजार के पार पहुंच चुके है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3788 नए केस मिले है, जबकि 64 संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 2365 पीड़ितों ने दम तोड़ा है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पूरी दिल्ली में बैंक्वेट हॉल में कोरोना केयर सेंटर बनाने का ऐलान किया है. जहां हर बेड पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा भी होगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को एलएनजेपी (LNJP) हॉस्पिटल के सामने शहनाई बैंक्विट हॉल में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद कहा “आज एक बैंक्वेट हॉल में हमने 100 बेड का कोरोना सेंटर शुरू किया. हर बेड पर ऑक्सिजन है. अब इस तरह से पूरी दिल्ली में कई बैंक्वेट हॉल में करोना सेंटर बनाए जाएँगे. दिल्ली कोरोना संक्रमण से हुई बेहाल, 24 घंटे में मिले 3947 नए केस, 68 मरीजों की हुई मौत
दिल्ली के अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों में जितने मरीज भर्ती हो रहे हैं लगभग उतने ही डिस्चार्ज भी हो रहे हैं। ये अच्छा संकेत हैं। अभी 6 हजार बेड्स खाली है लेकिन फिर भी हम बेड्स की संख्या और बढ़ा रहे हैं। #DelhiFightsCorona pic.twitter.com/rT2VegUS7M
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2020
उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों में जितने मरीज भर्ती हो रहे हैं लगभग उतने ही डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा “ये अच्छा संकेत हैं. अभी 6 हजार बेड खाली है लेकिन फिर भी हम बेड की संख्या और बढ़ा रहे हैं.” दिल्ली: प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हुआ सस्ता, गृह मंत्रालय ने फिक्स किए नए रेट
एक अनुमान है कि जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर साढ़े पांच लाख तक पहुंच जाएगी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक ऐसा होने पर संक्रमितों के इलाज के लिए अस्पतालों में कम से कम 80 हजार बेड की जरुरत पड़ेगी. जिस वजह से केंद्र और राज्य सरकार राजधानी में कोविड-19 बेडों की संख्या बढ़ाने का काम तेजी से कर रही है.
#COVID19 cases breach 70,000-mark in Delhi with 3,788 new cases in the last 24 hours. Death toll at 2,365.
Out of the total, 26,588 are active cases and 41,437 people have recovered. pic.twitter.com/s4882u88ZI
— ANI (@ANI) June 24, 2020
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 26 जून तक 10,000 बेड वाले कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाएगा. उन्होने कहा कि केयर सेंटर का काम जोरों पर है और इसका बहुत बड़ा हिस्सा शुक्रवार से उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा.
उधर, दिल्ली में कोविड मरीजों के लिए 250 आईसीयू सहित सभी सुविधायुक्त 1,000 बेड का अस्पताल 10 दिनों में तैयार होगा. इसके अलावा कोविड मरीजों के लिए दिल्ली में रेलवे कोच में 8,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है.