दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, पहले नंबर पर है चौंकाने वाला नाम

देश की राजधानी दिल्ली को 2025 की पहली छमाही में देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है. यह जानकारी सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है.

Representational Image | PTI

देश की राजधानी दिल्ली को 2025 की पहली छमाही में देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है. यह जानकारी सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस दौरान PM2.5 का औसत स्तर 87 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो न सिर्फ भारत की बल्कि WHO की मानकों से भी कई गुना अधिक है.

दिल्ली भले ही हमेशा वायु प्रदूषण के लिए सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार देश का सबसे प्रदूषित शहर बना है बर्नीहाट (Byrnihat). यह छोटा-सा कस्बा असम और मेघालय की सीमा पर स्थित है और यहां का PM2.5 स्तर 133 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक भी दिन यहां की हवा “अच्छी” श्रेणी में नहीं आई.

भारत की हवा कितनी खराब? जानिए रिपोर्ट क्या कहती है

293 शहरों के वायु गुणवत्ता आंकड़ों के आधार पर बनी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 122 शहरों ने भारत के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक (40 µg/m³) को पार कर लिया. 239 शहरों ने WHO के सुरक्षित मानक (5 µg/m³) को जून तक पार कर लिया. रिपोर्ट में ‘ओवरशूट डे’ की भी चर्चा की गई है. यानी वह तारीख जब किसी शहर की हवा इतनी खराब हो जाती है कि पूरे साल के मानकों को पूरा करना असंभव हो जाता है. दिल्ली ने WHO मानक 10 जनवरी को पार कर लिया और NAAQS 5 जून को.

दिल्ली की हवा खराब करने वाले प्रमुख कारण

IIT दिल्ली और PRANA पोर्टल के अनुसार दिल्ली में PM2.5 के मुख्य स्रोत:

हालांकि इन सभी स्रोतों पर नियंत्रण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन नियमों का पालन और सख्त क्रियान्वयन अब भी बहुत पीछे है. उदाहरण के लिए, दिल्ली से 300 किमी के दायरे में मौजूद 11 ताप विद्युत संयंत्रों में से सिर्फ दो ही Flue Gas Desulfurization (FGD) तकनीक लागू कर पाए हैं.

टॉप प्रदूषित शहर कौन-कौन से हैं?

बिहार के 4 और ओडिशा के 2 शहर इस सूची में शामिल हैं, जो यह दिखाता है कि वायु प्रदूषण अब सिर्फ दिल्ली या उत्तर भारत तक सीमित नहीं रहा.

क्या हो सकता है समाधान?

CREA के विशेषज्ञों के अनुसार, अब समय आ गया है कि भारत राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानकों को अपडेट करे, सिर्फ धूल या गाड़ियों पर नहीं बल्कि हर सेक्टर पर बराबर ध्यान दे:

रिपोर्ट का सबसे बड़ा संदेश यही है कि अगर भारत अभी ठोस और बहु-स्तरीय उपाय नहीं करता, तो वायु प्रदूषण की यह स्थिति स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए विनाशकारी साबित हो सकती है. साफ हवा अब सिर्फ पर्यावरण की चिंता नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\