नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी में हो रही बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. बारिश से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज पूरे दिन रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना है. बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है, हालांकि जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में बादल फटने से खीरी में शारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, अलर्ट जारी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. IMD ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. दिल्ली के अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बारिश हो रही है.
मुनिरका में जलजमाव
Delhi: Waterlogging reported in Munirka following rainfall today morning
India Meteorological Department (IMD) has issued orange alert for the national capital and predicted 'moderate rain/thundershowers with the possibility of heavy rain at isolated places' today pic.twitter.com/0UqBUwao7f
— ANI (@ANI) September 1, 2021
मिंटो ब्रिज का दृश
#WATCH: Rain lashes parts of Delhi; early morning visuals from Minto Bridge. pic.twitter.com/GyLZADGhxY
— ANI (@ANI) September 1, 2021
सुबह सवेरे दिल्ली में छाया अंधेरा
#WATCH: Rain witnessed in several parts of the National Capital. Visuals from ITO. pic.twitter.com/uwVcpbX89K
— ANI (@ANI) September 1, 2021
मुंबई में भी आफत
मुंबई में रातभर भारी बारिश जारी रहने के बाद कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया. वहीं मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई के असल्फा इलाके में भूस्खलन हुआ, जिससे कुछ लोग घायल हो गए. बारिश के कारण अंधेरी, परेल, भांडुप और कुछ अन्य इलाकों में जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ.