नई दिल्ली: भारी बारिश के कारण देश की राजधानी दिल्ली आज फिर डूब गई है. दिल्ली में आज दोपहर बाद से जमकर बारिश हो रही है. इस मूसलाधार बारिश से दिल्ली की कई सड़कें पानी में डूबती नजर आईं. साथ ही कई इलाकों में जलभराव के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली स्थित मिंटो ब्रिज के पास एक बस पानी में डूब गई. गलीमत रही की समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का दिल कहा जानेवाला कनॉट प्लेस के पास बना मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने की समस्या दशकों पुरानी है. यह एक अंडरपास है जो कि कुछ समय की तेज बारिश से पानी से लबालब भर जाता है. हर साल की तरह इस बार भी मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर गया जिसमें एक बस के फंस जाने से यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई लोग बस पर बैठे भी दिखाई दिए.
Delhi: A bus got stuck in a waterlogged road under Minto Bridge following heavy rainfall earlier today, passengers had been rescued safely. pic.twitter.com/TNazFUGzFj
— ANI (@ANI) July 16, 2018
अभी कुछ दिन पहले भी ठीक इसी जगह पर बस पानी में डूब गई थी जिसके बाद लोगों ने बस के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई. इसके अलावा दिल्ली के गोल डाक खाना इलाके समेत कई जगह भारी बारिश हुई. शनिवार को सुबह 08:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली के रिज मौसम विज्ञान केंद्र में 13.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि आया नगर में 2.7 मिमी, वहीं पालम में 7.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.
Heavy rain lashes parts of Delhi; Visuals from Gol dak khana area pic.twitter.com/1Y8hrwDDla
— ANI (@ANI) July 16, 2018
यह बारिश जहां दिल्लीवासियों के लिए एक सुहावना मौसम लेकर आई, वहीं कई लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर गई. बता दें कि मौसम विभाग ने राजधानी में पहले ही अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था. बीते दो दिन पहले भी दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे कई जगह पानी भरने और जाम लगने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.