दिल्ली, 20 अगस्त : मंगलवार की सुबह हुई झमाझम बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों से जलभराव की खबरें आ रही हैं. सुबह 7 बजे हुई तेज बारिश से राजधानी के कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे कई वाहन सड़क पर ही फंस गए. तेज बारिश में मिंटो ब्रिज के नीचे से ऑटो रिक्शा लेकर जा रहे मुनील महतो का ऑटो बारिश के बाद हुए जलभराव में आधा डूब गया.
ऑटो चालक महतो को भरे पानी में ऑटो छोड़कर बाहर आना पड़ा. इसके बाद पानी के तेज खिंचाव की वजह से रिक्शा देखते ही देखते पुल के अंदर की ओर गहरे पानी की तरफ चला गया. पूरी घटना के बाद ऑटो चालक मुनील महतो ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि वह सुबह 7 बजे मिंटो ब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे तब बारिश हो रही थी. हालांकि बीच में पानी भरने की वजह से उनका ऑटो खराब हो गया, जिसके बाद ऑटो यहीं खड़ा रहा. अभी तक उनका ऑटो इस मिंटो ब्रिज के नीचे फंसा हुआ है. यह भी पढ़ें : Delhi NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक सुहाना रहेगा मौसम, जलभराव और जाम से जूझेंगे लोग; VIDEO
वह आगे कहते हैं, "सुबह इतनी तेज बारिश हुई, जिसके तेज बहाव में मेरा ऑटो पुल के अंदर की तरफ गहरे पानी में अपने आप बह गया. जब मैं ऑटो यहां से लेकर गुजर रहा था, तब रिक्शे में सवारियां नहीं बैठी थीं. मेरी गाड़ी के सारे कागजात ऑटो के अंदर ही फंसे हैं. साथ ही इन कागजातों में पर्स भी है. सब कुछ ऑटो के अंदर ही फंसा हुआ है. ऑटो के अंदर तक पानी भरने की वजह से सारे कागजात भीग गए हैं, ऑटो पूरी तरह से खराब हो गया है."
बता दें, खबर लिखे जाने तक ऑटो रिक्शा मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव में ही फंसा हुआ है. रिक्शा को बाहर निकालने की कवायद चल रही है. स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. हालांकि अभी तक ऑटो रिक्शा को निकाला नहीं जा सका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने का अनुमान है. तेज बारिश के चलते एनसीआर में जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों का बुरा हाल है. दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई दे रहे हैं.