नई दिल्ली, 20 अगस्त : दिल्ली एनसीआर में आगे कुछ दिनों तक मौसम सुहाना बना रहेगा. रुक-रुक कर रिमझिम बारिश के चलते पारे में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को ऐसे ही सुहाने मौसम का लुत्फ मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 और 25 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश का सामना दिल्ली एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है.एनसीआर में हो रही बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो निजात मिली है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं. बारिश के बाद सड़कों का हाल बुरा हो गया है. लोगों को घंटों ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Bhikaji Cama Place. pic.twitter.com/IagObJAVPT
— ANI (@ANI) August 20, 2024
#WATCH | Delhi: Severe waterlogging witnessed near Ashram Bridge after incessant rainfall in the national capital. pic.twitter.com/KoNvVZQHRC— ANI (@ANI) August 20, 2024
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 1 हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की आशंका जताई गई है.गर्मी और उमस से काफी हद तक एनसीआर के लोगों को निजात मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अगस्त को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. ऐसे ही 21 अगस्त और 22 अगस्त को भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बना रहेगा.
मौसम विभाग ने कहा कि 24 और 25 अगस्त को अधिकतम तापमान गिरेगा. जिसके बाद यह 33 डिग्री तक पहुंच जाएगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री तक पहुंच जाएगा. 24 और 25 अगस्त को तेज हवाओं के साथ तेज बरसात का सामना भी एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है.
तेज बारिश के चलते एनसीआर में जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों का बुरा हाल है. दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के कई इलाके, खासतौर से लुटियन जोन में भी कई जगहों पर जलजमाव देखने को मिला है. बारिश के चलते कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिनमें अंडर ब्रिज और दिल्ली के कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. जिनमें गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो जा रहा है.