Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक स्कूल में सुबह-सुबह बम की धमकी से मचा हड़कंप, तलाश जारी

दिल्ली के द्वारका में पब्लिक स्कूल में सुबह- सुबह बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. खबर मिलने के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंची है. फिलहाल तलाश जारी है

Credit - ( Latestly.Com )

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका में पब्लिक स्कूल में सुबह- सुबह बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. खबर मिलने के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंची है. एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है. फिलहाल तलाश जारी है.

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को मंगलवार सुबह मिले बम की धमकी मिली थी. धमकी ई-मेल के जरिए भेजा गया था. जिसके बाद अस्पताल में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया था. हालांकि जांच में कुछ नहीं पाया गया. यह भी पढ़े: Delhi School gets Bomb Threat: आरके पुरम स्थित DPS स्कूल को मिली बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस मौके पर मौजूद

दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की खबर:

बताना चाहेंगे कि दिल्ली में किसी स्कूल या संस्थान को बम की धमकी मिलने का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. वहीं कुछ दिन पहले फरवारी महीने की बात करें तो दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) आरके पुरम को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूल को तुरंत खाली करा लिया गया था.

Share Now

\