रोहित शेखर मर्डर केस: हिरासत में पत्नी अपूर्वा, पुलिस मान रही मुख्य संदिग्ध

रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने रविवार को आरोप लगाया कि अपूर्वा और उसके परिवार वालों की नजर रोहित की संपत्ति पर थी.

एनडी तिवारी अपने बेटे रोहित शेखर तिवारी के साथ (Photo Credits: Twitter)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रोहित शेखर तिवारी (Rohit Shekhar Tiwari) की पत्नी अपूर्वा (Apoorva) और दो घरेलू सहायकों को रविवार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. सूत्रों ने बताया कि पुलिस रोहित तिवारी की हत्या के मामले में अपूर्वा को मुख्य संदिग्ध (Prime Suspect) मान रही है. दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रोहित तिवारी की हत्या के मामले में गुरुवार को मामला दर्ज किया था. रिपोर्ट में बताया गया कि तिवारी की हत्या गला घोंटे जाने के कारण सांस रुकने से हुई है. मामले को जांच के लिए अपराध शाखा (Crime Branch) के पास भेज दिया गया है. रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने रविवार को आरोप लगाया कि अपूर्वा और उसके परिवार वालों की नजर रोहित की संपत्ति पर थी.

इससे पहले अपराध शाखा ने दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में रोहित तिवारी के घर पर शनिवार को अपूर्वा से आठ घंटे पूछताछ की थी. सूत्रों ने कहा था कि अपूर्वा से डिफेंस कालोनी स्थित उनके आवास में उनके प्रवेश, उनकी दिनचर्या के बारे में पूछताछ की गई...कि उन्होंने दिन में क्या किया और यह कि उन्हें तब अजीब क्यों नहीं लगा जब शेखर पूरे दिन सोते रहे. सूत्रों ने बताया कि शेखर के भाई सिद्धार्थ और घरेलू सहायकों मार्था और गोलू से भी पूछताछ की गई क्योंकि वे भी शेखर की मृत्यु के समय आवास में मौजूद थे. यह भी पढ़ें- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, ND तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हुई थी अप्राकृतिक मौत

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एन. डी. तिवारी के पुत्र शेखर को मंगलवार को दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

भाषा इनपुट

Share Now

\