पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, ND तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हुई थी अप्राकृतिक मौत
एनडी तिवारी अपने बेटे रोहित शेखर तिवारी के साथ (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी (ND Tiwari) के बेटे रोहित शेखर की मौत सामान्य नहीं थी. शुक्रवार को रोहित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई. इसके बाद मामले की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) को सौंपी गई. रोहित की संदिग्ध मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि रोहित तिवारी (Rohit Tiwari) की दम घोटकर हत्या की गई. इस बीच दिल्ली पुलिस की एक टीम उनकी पत्नी और अन्य परिजनों से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची.

पुलिस के मुताबिक, 16 अप्रैल को रोहित को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल (Max Hospital) लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. डीसीपी विजय कुमार ने बताया था कि रोहित को शाम करीब पांच बजे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रोहित दक्षिण दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे. यह भी पढ़े-नहीं सुलझी एनडी तिवारी के बेटे रोहित की मौत की गुत्थी, क्राइम ब्रांच को मिला जांच का जिम्मा

पुलिस ने कहा था कि रोहित (Rohit Shekhar) की नाक से खून निकल रहा था. इस बात की जानकारी नौकर ने उसकी मां उज्ज्वला तिवारी को दी थी. रोहित की मां घर पर नहीं थीं. वह चेकअप के लिए अस्पताल गई हुई थीं. हालांकि, उज्ज्वला ने कहा था कि बेटे की मौत स्वाभाविक है। मुझे इसमें कोई भी शक नहीं है. मैं रोहित की मृत्यु के कारणों का खुलासा बाद में करूंगी कि किन हालत में ऐसा हुआ.

गौरतलब है कि नारायण दत्त तिवारी (ND Tiwari) पिछले साल अपने जन्म दिन 18 अक्टूबर को 93 साल की उम्र में चल बसे थे. तब उनका भी साकेत (Saket) के इसी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था. केंद्र में विभिन्न पदों पर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी (ND Tiwari) उत्तराखंड (UK) और उत्तरप्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री भी रहे थे.