उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Victim) के मृत्यु के पश्चात् देश भर में आरोपियों के प्रति लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. इसी कड़ी में आज राजधानी दिल्ली में लोग इस दर्दनाक मौत के बाद सड़को पर उतर आए. लोग राज घाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाल रहे थे इसी दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों पर आग फेंक रहे थे, इसलिए हमें उन पर वॉटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों को अरुण जेटली स्टेडियम के पास से आगे जाने की अनुमति नहीं है.
उन्होंने आगे कहा हम उन्हें विरोध स्थल पर वापस जाने के लिए लोगों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा इस कारवाई में कई लड़कियां बेहोश हो गईं. बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Victim) ने बीते शुक्रवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली.
MS Randhawa, PRO, Delhi Police on using water cannons on protesters: Inhone mashaal jalayi hui thi toh woh police personnel pe mashaal aag phek rahi thi toh usko bhujane ke liya use kiya. Unke pass yahan (near Arun Jaitley Stadium) se aage jane ki permission nahi hai. pic.twitter.com/0SIslPBzMf
— ANI (@ANI) December 7, 2019
पीड़िता को लगभग पूरी तरह से जल चुकी हालात में गुरुवार रात लखनऊ के सिविल अस्पताल से एयरलिफ्ट करके सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक, पीड़िता की हालत रात 8.30 बजे से ज्यादा गंभीर होने लगी थी और अंततः 11.40 पर उसने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को 25 लाख का मुआवजा और घर देगी सरकार, SP नेता रामगोपाल यादव ने कहा- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन
बता दें कि 23 वर्षीय पीड़ित महिला को गुरुवार तड़के सुबह बलात्कार के दो आरोपियों समेत पांच लोगों ने बुरी तरह से जला दिया था. इस घटना के पश्चात् लगभग अधमरी अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया . उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को आग के हवाले तब किया गया जब वह अदालत में मामले की सुनवाई के लिए रायबरेली जा रही थी.