नयी दिल्ली, 29 जनवरी : विजय चौक पर शुक्रवार को होने वाले ''बीटिंग रिट्रीट'' (Beating Retreat) समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने विस्तृत यातायात प्रबंध किए हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी परामर्श के मुताबिक, यातायात संबंधी प्रतिबंध शुक्रवार को दोपहर दो बजे से रात 9:30 बजे तक प्रभावी रहेंगे. इसके मुताबिक, विजय चौक पर आम यातायात पूरी तक बंद रहेगा. सुनहरी मस्जिद चौराहे और कृषि भवन चौराहे के बीच रफी मार्ग पर यातायात बंद रहेगा.
परामर्श के मुताबिक, कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर रायसीना रोड समेत आसपास के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके मुताबिक, यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंद मार्ग, मदरसा टी पॉइंट, सफदरजंग रोड और रानी झांसी रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई हैं. यह भी पढ़ें : Beating Retreat 2021: जानिए क्यों मनाया जाता है बीटिंग रिट्रीट
इस दौरान बसों को भी अपने सामान्य रूट के बजाय वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा. उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों के गेट दोपहर दो बजे से शाम 6:30 बजे तक बंद रहेंगे.