Delhi Tractor Parade Violence: दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस को 1700 मोबाइल क्लिप और CCTV फुटेज मिले, अब तक 38 FIR दर्ज
दिल्ली हिंसा (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में टैक्टर रैली के दौरान घटी हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक दिल्ली हिंसा(Delhi Violence) मामले में 38 एफआईआर दर्ज करने के बाद 84 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि दिल्ली हिंसा मामले में और गिरफ्तारियां और हो सकती हैं. उपद्रवियों के पहचान के लिए दिल्ली पुलिस घटना घटित होने के बाद से ही सीसीटीवी खंगाल रही हैं. ताकि उपद्रवियों के खिलाफ सबूत जुटाने के बाद कार्रवाई हो सके. उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ही दिल्ली पुलिस को जनता से 1700 मोबाइल क्लिप और सीसीटीवी फुटेज मिलें हैं.

दिल्ली हिंसा मामले की जांच को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) बी. के. सिंह (B.K Singh) ने शनिवार को मीडिया के बातचीत में बताया कि, दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा से संबंधित अब तक 1,700 वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज जनता से प्राप्त हुई हैं. इस सामग्री का विश्लेषण करने और दोषियों की पहचान करने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. जांच के बाद दिल्ली हिंसा मामले में कार्रवाई होगी. Delhi Tractor Rally Violence: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार

बता दें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान नेताओं को शांतिपूर्ण तरीके से टैक्टर रैली निकालने के लिए पुलिस की तरफ से इजाजत मिली थी. लेकिन किसानों ने टैक्टर रैली के दौरान  उत्पात मचाया. जिसमें दिल्ली के करीब तीन सौ से ज्यादा पुलिस वाले घायल हो गए.  सरकारी संपत्ति के साथ ही प्राईवेट संपत्ति का भी नुकसान हुई. घटना घटित होने के बाद उपद्रवियों के साथ ही दिल्ली पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत, समेत कई किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर में दर्ज किया हैं. इन नेताओं से पूछताछ के लिए पुलिस की तरफ से नोटिस भी भेजा जा चुका है.