नई दिल्ली: नागरिकता कानून को लेकर पिछले दो हफ्ते से पूरे देश में बवाल मचा हुआ. इस कानून का अब तक सबसे ज्यादा पूर्वोतर राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में विरोध हो रहा था. लेकिन अब इसका विरोध सबसे ज्यादा कहीं देखने को मिल रहा है तो वह देश की राजधानी दिल्ली में. जहां पर लोग सड़कों पर उतर कर इस बिल का विरोध कर रहे हैं. इस बीच आगजनी की हिंसा भी देखी गई. इस कानून के विरोध में अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) भी उतर आये हैं. वे आज दिल्ली की जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च निकालना चाहते थे. लेकिन पुलिस की तरफ से उन्हें इसके बारे में इजाजत नहीं मिल सकी.
खबरों के अनुसार उनका यह मार्च नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में था. उनके इस मार्च में बड़े पैमाने पर उनके संगठन और दूसरे अन्य लोग जमा होकर मोदी सरकार के विरोध में जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक जाते. लेकिन मौजूदा समय में दिल्ली में कानून व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें मार्च निकालने के लिए इजाजत नहीं दी. यह भी पढ़े: नागरिकता कानून पर नहीं थम रहा बवाल, UP के 12 जिलों में इंटरनेट बंद, दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में धारा 144 लागू
Delhi Police has denied permission to Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad for a march from Jama Masjid to Jantar Mantar today. #CitizenshipAmendmentAct (file pic) pic.twitter.com/zz5P4OtxOh
— ANI (@ANI) December 20, 2019
चंद्रशेखर को मार्च निकालने को लेकर भले ही इजाजत नहीं मिली. लेकिन मार्च को लेकर कांग्रेस की तरफ से पहले ही समर्थन दे दिया गया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वो भीम आर्मी के मार्च का समर्थन करते हैं.
मैं चन्द्रशेखर की भीम आर्मी की जामा मस्जिद से ले कर जंतर मंतर तक निकाली जा रही CAA और NRC के विरुद्ध march का समर्थन करता हूँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 20, 2019
बता दें कि इस कानून के विरोध के चलते दिल्ली में हुई आगजनी और हिंसा के बीच दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर धारा 144 लगा दिया गया है ताकि कानून व्यवस्था ना बिगड़ने पाए. दरअसल दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश में देखा गया कि लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने के साथ सरकारी गाड़ियों के साथ ही पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे हैं.