![CAA Protest: दिल्ली पुलिस ने योगेंद्र यादव को हिरासत में लिया, राजघाट के बाहर बनाई थी CAA, NRC, और NPR के खिलाफ ह्यूमन चेन CAA Protest: दिल्ली पुलिस ने योगेंद्र यादव को हिरासत में लिया, राजघाट के बाहर बनाई थी CAA, NRC, और NPR के खिलाफ ह्यूमन चेन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/01/योगेंद्र-यादव-दिल्ली-पुलिस-की-हिरासत-में-380x214.jpg)
नई दिल्ली: स्वराज इंडिया के अध्यक्ष (Swaraj India) के योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली गेट से हिरासत में लिया है, जहां प्रदर्शनकारियों ने नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ एक ह्यूमन चेन बनाई थी. योगेंद्र यादव ने गुरुवार 30 जनवरी को दावा किया कि पुलिस ने उन्हें और वकील प्रशांत भूषण को दिल्ली गेट पर प्रदर्शन करते हुए हिरासत में ले लिया. यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें खींचकर बस में धकेला गया और अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. यह भी पढ़ें: CAA Protest: लखनऊ के घंटाघर में महिलाओं का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने 3 FIR किया दर्ज
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रशांत भूषण, मुझे और करीब 50 प्रदर्शनकारियों को दिल्ली गेट से हिरासत में लिया गया है. हम केवल राष्ट्रीय ध्वज के साथ खड़े थे और राष्ट्रगान गा रहे थे.’’
देखें ट्वीट:
Delhi: Swaraj Abhiyan's Yogendra Yadav detained by Police from Delhi Gate where protesters had formed a human chain against #CAA_NRC_NPR pic.twitter.com/FUPamtvazD
— ANI (@ANI) January 30, 2020
इस बीच, प्रकाश करात और सीताराम येचुरी सहित वाम दलों के नेताओं ने भी आज राजघाट के बाहर नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में एक ह्यूमन चेन बनाई थी. जामिया नगर सहित CAA राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में विवादास्पद अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसे पिछले साल संसद द्वारा पारित किया गया था.