Sextortion: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया सेक्सटॉर्शन गैंग का भंड़ाफोड़, गिरफ्तार मास्टमाइंड ने बताया, कैसे आपत्तिजनक वीडियो कॉल के जरिए करता था ब्लैकमेल
Sextortion:दुनिया भर में ‘सेक्सटॉर्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में भी सेक्सटॉर्शन गैंग (Sextortion Gang) काफी एक्टिव है. इस तरह की गैंग पहले लड़कियों से ऑनलाइन सेक्स चैटिंग, न्यूड वीडियो कॉल (Sex Chatting Nude Video Call) करवाती है फिर स्क्रीनशॉट और वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल करती हैं.
Sextortion:दुनिया भर में ‘सेक्सटॉर्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में भी सेक्सटॉर्शन गैंग (Sextortion Gang) काफी एक्टिव है. इस तरह की गैंग पहले लड़कियों से ऑनलाइन सेक्स चैटिंग, न्यूड वीडियो कॉल (Sex Chatting Nude Video Call) करवाती है फिर स्क्रीनशॉट और वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल करती हैं. इसका शिकार एक आम आदमी से लेकर कई रसूखदार हो रहे हैं. वहीं इस बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच विंग (Delhi Police Crime Branch Wing) ने एक ऐसे ही सेक्सटॉर्शन गैंग (Sextortion Sex Racket) का भंड़ाफोड़ किया है. लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ीं : विशेषज्ञ
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय 'सेक्सटॉर्शन' गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. गैंग के मास्टरमाइंड ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी गैंग के सदस्य आपत्तिजनक वीडियो कॉल पर बात करते हैं. फिर लोगों को ब्लेकमेल करत हैं.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बताया कि गैंग के मास्टर माइंड ने यह भी बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ कई लोगों को कथित तौर पर उनके 'आपत्तिजनक वीडियो' प्रसारित करने की धमकी देता था. बदमानी के डर से लोग उसे पैसे दे देते थे.
वहीं दूसरी ओर, इससे पहले राजस्थान में अलवर पुलिस ने एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जो कथित तौर पर 'सेक्सटॉर्शन' और 'कैट फिशिंग' के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने का काम करते थे. इस सिलसिले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों ने अमेरिका में भी लोगों को ठगा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक्सास में रह रहे एक एनआरआई से डेढ़ लाख रुपये ठगे गए थे. कुल मिलाकर गिरोह ने लोगों से 15 करोड़ रुपये ठगे थे. यह गिरोह कथित तौर पर फर्जी बैंक खाते खोलने, नकली मोबाइल सिम कार्ड जारी करने और एटीएम से धोखाधड़ी करने में भी माहिर था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अश्लील वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर रिकॉडिर्ंग करते थे और फिर फर्जी खातों में जमा कर अलग-अलग एटीएम से निकाले गए पैसे को ब्लैकमेल कर रंगदारी वसूली करते थे. इसी तरह कैट फिशिंग कर वे महिलाओं के वेश में मासूम और अनजान लोगों से दोस्ती करते थे और फिर उनसे चैट करते थे और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करते थे.