किसानों के 'भारत बंद' से एक दिन पहले दिल्ली के शकरपुर में एनकाउंटर, 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. राष्ट्रीय राजधानी के शकरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi) को बड़ी कामयाबी मिली है. राष्ट्रीय राजधानी के शकरपुर (Shakarpur) इलाके में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया है. नार्को टेररिज्म के लिए इस समूह को इस्लामिक स्टेट (ISI) का समर्थन प्राप्त था. हालांकि अभी तक आतंकी संगठन (Terrorism) के नाम की पुष्टि नहीं की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सिंघू बॉर्डर पहुंचे केजरीवाल, आंदोलनकारी किसानों के लिए व्यवस्था का लिया जायजा

दिल्ली पुलिस ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी है. डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा (Pramod Kushwaha) ने बताया कि दिल्ली के शकरपुर इलाके में एनकाउंटर के बाद पांच लोगों को पकड़ा गया है. इनमें से दो पंजाब से हैं और तीन कश्मीर के है. उनके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है. जबकि एक संदिग्ध आतंकी के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या में भी शामिल होने का शक है.

स्पेशल सेल के डीसीपी कुशवाहा ने कहा, "गिरफ्तार किए गए लोग किस ग्रुप से संबद्ध हैं, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है." सभी से स्पेशल सेल की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि यह गिरफ़्तारी ऐसे समय में हुई है जब शहर की सीमाओं पर किसानों का तीव्र आंदोलन चल रहा है. जबकि केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को 'भारत बंद' बुलाया है. हालांकि पकड़े गए संदिग्धों की राजधानी में मौजूदगी के इरादो का पुलिस पता लगा रही है.

Share Now

\