Delhi: PM Modi मंगलवार को बीजेपी के नए आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे
PM Modi (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 27 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के नए आवासीय परिसर और सभागार का उद्घाटन करेंगे. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बीजेपी मुख्यालय के ठीक सामने बने आवासीय परिसर में पार्टी के महासचिव/मंत्री स्तर के नेता रहेंगे. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल पर शाम साढ़े छह बजे पहुंचने का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के लिए सभी केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा सांसदों और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है, जिसे प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे.