दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शाहीन बाग का मुद्दा गहराता जा रहा है. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के विरोध में कई दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन रविवार को और बढ़ गया. प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. धरना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर लोग डट गए हैं. इन लोगों की मांग है कि धरना जल्दी से जल्दी खत्म कर सड़क खुलवाई जाए. इस बीच शाहीन बाग में पुलिस संख्याबल बढ़ाया गया है. शाहीन बाग में करीब डेढ़ महीने से अधिक समय से प्रदर्शन जारी है. ये लोग नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर सरकार के विरुद्ध धरना दे रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग प्रदर्शनकारियों से 300 मीटर की दूरी पर हैं. इन लोगों का कहना है कि हमें प्रदर्शन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सड़क खाली होनी चाहिए. प्रदर्शनकारी चाहें तो रामलीला मैदान, जंतर मंतर या कहीं और प्रदर्शन करें, लेकिन सड़कों को खाली करें.
यह भी पढ़ें- CAA-NRC Protest: जामिया के बाद शाहीन बाग में एक शख्स ने की फायरिंग, पुलिस ने कपिल गुर्जर नामक आरोपी को पकड़ा.
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जुटे लोग-
Delhi: People hold protest against the women sit-in protest against #CitizenshipAmendmentAct in Shaheen Bagh area. pic.twitter.com/lrsc55GTAL
— ANI (@ANI) February 2, 2020
इससे पहले शनिवार को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक व्यक्ति ने फायरिंग की. दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. फायरिंग करने वाले युवक का नाम कपिल है. कपिल पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने फायरिंग की थी. इसमें युनिवर्सिटी का एक छात्र शादाब घायल हो गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था.