Delhi Paint Factory Fire: दिल्ली पेंट फैक्ट्री के अग्निकांड में 8 मृतकों की पहचान, जांच में शॉर्ट सर्किट की ओर इशारा

दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट फैक्ट्री और उसके गोदाम से बरामद किए गए 11 जले हुए शवों में से आठ मृतकों की पहचान की गई है. फैक्ट्री में 15 फरवरी की शाम भीषण आग लग गई थी.

Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

नई दिल्ली, 17 फरवरी : दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट फैक्ट्री और उसके गोदाम से बरामद किए गए 11 जले हुए शवों में से आठ मृतकों की पहचान की गई है. फैक्ट्री में 15 फरवरी की शाम भीषण आग लग गई थी. आठ मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है : फैक्ट्री के मालिक अशोक कुमार (62), राम सूरत सिंह (44), विशाल गौंड (19), अनिल ठाकुर (46), पंकज कुमार (29), शुभम (19), मीरा ( 44) और बृजकिशोर (19).

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती निष्कर्षों से पता चलता है कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी, जो बाद में रसायनों के भंडार वाले क्षेत्र में फैल गई, जिसके परिणामस्वरूप कई विस्फोट हुए. सूत्रों ने कहा, "यह भी संदेह है कि 2017 से संचालित इकाई - ओम सन पेंट का मालिक अंदर से दरवाजा बंद कर लेता था और कारखाने में ऐसी घटना होने पर भागने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था." यह भी पढ़ें : Kota Gang Rape: राजस्थान के कोटा में छात्रा से दुष्कर्म के चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

मृतकों में जैन और उनके 10 कर्मचारी शामिल हैं, जबकि घायलों को पास के प्रतिष्ठानों से हटा दिया गया, जिनकी पहचान ज्योति (42), दिव्या (20), मोहित सोलंकी (34) और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल करमवीर के रूप में की गई है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रत्येक मृत व्यक्ति के परिवार के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है और स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल का दौरा भी किया है.

शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने कहा, "हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हम प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये देने का वादा करते हैं. इसके अलावा, जिन्हें गंभीर जख्‍में हैं, उन्‍हें 2 लाख रुपये और मामूली जख्‍म वाले लोगों को 20,000 रुपये दिए जाएंगे." दिल्ली भाजपा के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भी अलीपुर अग्निकांड के प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात की और वित्तीय सहायता की घोषणा की.

भाजपा नेता ने कहा कि प्रत्येक मृतक को अंतिम संस्कार के खर्च के लिए 50,000 रुपये और घायलों के इलाज के लिए 25,000 रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल सरकार से मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये और घायलों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आग्रह किया है. दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि गुरुवार शाम 5:26 बजे आग लगने की सूचना मिली.

उन्होंने कहा कि कम से कम 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जो रात 9 बजे तक आग पर काबू पाने में कामयाब रहीं. उन्होंने कहा, "आग ने दो पेंट और रसायन गोदामों और आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था. कम से कम 11 जले हुए शवों को निकालकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जबकि चार घायलों को इलाज के लिए राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया."

पुलिस उपायुक्त बाहरी उत्तर रवि कुमार सिंह ने कहा कि गुरुवार को अलीपुर के नेहरू एन्क्लेव में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. डीसीपी ने कहा, "सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि आग पड़ोसी 'नशा मुक्ति केंद्र' सहित कई अन्य इमारतों में फैल गई थी, जहां चार से पांच लोग आग में फंसे हुए थे."

अधिकारी ने बताया, “कांस्टेबल करमवीर अपनी जान जोखिम में डालकर नशा मुक्ति केंद्र के शीर्ष पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे. उन्हें जलने सहित कई चोटें आईं और अब उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पास की इमारत से तीन घायल लोगों को एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया है.''

डीसीपी ने बताया कि दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ भी मौके पर पहुंची और जली हुई इमारतों में तलाशी अभियान चलाया. उन्‍होंने कहा, “फैक्ट्री मालिक के बेटे, सोनीपत निवासी अखिल जैन पर अलीपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\