दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर आतंकी हमले (Terror Attack) का खतरा मंडरा रहा है. संभावित आतंकी हमले के इनपुट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शहर (Delhi Police Special Cell) के विभिन्न इलाकों में छापेमारी (Raids) कर रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में तीन-चार खूंखार आतंकवादियों के घुसने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) पिछले हफ्ते शहर में फिदायीन का एक समूह को भेजने में कामयाब रहा है. माना जा रहा है कि आतंकी जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के विरोध में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात नौ बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियों ने शहर के नौ जगहोंपर छापेमारी की. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी सीलमपुर और उत्तर पूर्वी दिल्ली के दो स्थानों, जामिया नगर और सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज स्थित दो जगहों पर की गई. यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया एक और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का आतंकी.
Delhi Police Special Cell is conducting raids at several locations in the city after receiving inputs on likely terror strike. pic.twitter.com/ctXXro53Rd
— ANI (@ANI) October 3, 2019
उधर, आतंकी हमलों की आशंका को लेकर अमेरिका भी भारत को अलर्ट कर चुका है. दरअसल, पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने वाली अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के मद्देनजर भारत में हमले कर सकते हैं.