Holi 2019 Delhi Metro Schedule: होली के दिन दोपहर 2:30 बजे तक नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो, DMRC ने जारी किया नोटिफिकेशन

देश की राजधानी दिल्ली में गुरूवार को होली के दिन दिल्ली की मेट्रो (Delhi Metro) ट्रेन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक बंद रहेंगी. हालांकि दोपहर ढाई बजे के बाद शहर के सभी मेट्रो रूट वापस शुरू कर दिए जाएंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गुरूवार को होली के दिन दिल्ली की मेट्रो (Delhi Metro) ट्रेन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक बंद रहेंगी. हालांकि दोपहर ढाई बजे के बाद शहर के सभी मेट्रो रूट वापस शुरू कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही होली की वजह से दोपहर 2 बजे तक मेट्रो फीडर बस सर्विस भी बंद रहेगी. मेट्रो से प्रतिदिन सफर करने वाले मुसाफिरों को होली के दिन सफर करने को लेकर परेशानी ना हो इसको देखते हुए मेट्रो की तरफ से होली से पहले यह घोषणा की गई है.

डीएमआरसी (DMRC) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा गया है कि 21 मार्च को ‘होली’ का त्यौहार होने के चलते मेट्रो सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी.

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने होली के दिन 21 मार्च को किसी भी तरह के हुड़दंग को रोकने के इरादे से मेट्रो परिचालन 2 बजकर 30 मिनट तक बंद किया है. दिल्ली मेट्रो की तरफ से खासकर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. दरअसल होली के मौके पर पर देखा गया है कि लोग किसी को भी रंग लगाने या फेंकने के नाम लोगों को जबरन किसी को परेशान करते है.

डीटीसी बसें भी आम दिन के मुकाबले कम चलेंगी

वहीं दूसरी ओर दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी बसों की संख्या भी आम दिनों के मुकाबले कम रहेगी. बताया जा रहा है कि विभाग ने यह फैसला रंग-गुलाल से बचने के लिए किया है. इससे पहले होली के त्योहार पर कई बार हुड़दंग की खबरे आ चुकी हैं और इस बार दिल्ली सरकार इन सबसे बचने की पूरी कोशिश में लगी हुई है.

Share Now

\