Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

एक नाइजीरियाई नागरिक को राष्ट्रीय राजधानी में ड्रग्स की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 19 अप्रैल: एक नाइजीरियाई नागरिक को राष्ट्रीय राजधानी में ड्रग्स की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने 60 लाख रुपये कीमत की 60 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है. आरोपी की पहचान 36 वर्षीय इबुका ओजोर के रूप में हुई है, जो नाइजीरिया के अनंबरा राज्य का रहने वाला है. यह भी पढ़ें: Madurai: कामराज यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के एचओडी को पुलिस ने किआ गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न का आरोप

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि पोसवाल चौक, मोहन गार्डन के पास एक विदेशी ड्रग सप्लायर के आने के संबंध में सोमवार को जरुरी इनपुट मिला था.डीसीपी ने कहा, टीम द्वारा जानकारी को वेरिफाइ किया गया। इनपुट के आधार पर पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाया और रात 9 बजकर 39 मिनट पर इलाके में दबिश दी.

मुखबिर की निशानदेही पर टीम ने उसे पकड़ लिया.तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सफेद रंग की पॉलीथिन बरामद हुई, जिसकी फील्ड टेस्टिंग किट से जांच करने पर 60 ग्राम हेरोइन निकली.

Share Now

\