उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बूंदाबूंदी हुई. जिसके बाद सूबे में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, जयपुर में भी कल रात को रूक रूक कर धीमी बारिश होती रही. वहीं सुबह का मौसम भी बदला-बदला नजर आया. वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं गुरुवार की बात करें तो सुबह 8:30 बजे न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. जबकि आर्द्रता का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया था. सफदरजंग वेधशाला में 4.2 मिलीमीटर, पालम वेधशाला में 5.6 मिमी, लोधी रोड क्षेत्र में 3.6 मिमी, रिज क्षेत्र 7.7 मिमी और आया नगर वेधशाला 3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
बता दें कि दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार कुछ धीमी हो गई. जिसके कारण बारापुला फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. सुबह दफ्तर के लिए निकले लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. मौमस विभाग की माने तो आने वाले समय में बारिश होने संभावना जताई गई है. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस स्थिति को कंट्रोल करने में जुटी हुई है.
बारिश की तस्वीर:-
Delhi: Parts of the city continue to receive rainfall. Visuals from Ring Road, Maharani Bagh. pic.twitter.com/4jQGDpKlKJ
— ANI (@ANI) March 6, 2020
दिल्ली में लगा लंबा जाम:-
Delhi: Heavy traffic on Barapullah flyover following rainfall in the city, today morning. pic.twitter.com/tztYsFLxDe
— ANI (@ANI) March 6, 2020
गौरतलब हो कि फरवरी महीने के अंत में भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई थी. जिसके बाद मौसम विभाग ने बताया था कि बारिश पश्चमी विक्षोभ के कारण हुई. उसके साथ ही मार्च महीने में भी पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने के आसार जता चुकी है.