दिल्ली-एनसीआर में जारी है रिमझिम बारिश, हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी से मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा
बारिश के बीच दिल्ली पर एक और खतरा मंडराने लगा है. दरअसल यह खतरा बाढ़ का है, क्योंकि हरियाणा में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अब वहां के हथिनीकुंड बैराज से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से शुरू हुई भारी बारिश ने लोगों के सामने बड़ी परेशानियां खड़ी कर दी हैं. आज दूसरे दिन भी सूबे में लगातार रिमझिम बारिश अभी भी हो रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गई है. दिन भर बारिश हुई। बारिश के के चलते जगह जगह जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है. जिससे दफ्तर जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. वहीं कल की बात करें तो कल भी कई घंटो तक लोग सड़कों की ट्रैफिक में घंटो तक फंसे नजर आए.
वहीं बारिश के बीच दिल्ली पर एक और खतरा मंडराने लगा है. दरअसल यह खतरा बाढ़ का है, क्योंकि हरियाणा में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अब वहां के हथिनीकुंड बैराज से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. हथनीकुंड का यह पानी जो कल देर रात तक यमुना में पहुंच जाएगा. जिसके कारण दिल्ली में यमुना किनारे बसे हुए लोगों खतरा पैदा कर सकता है. फिलहाल हर समस्या से निपटेने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गई है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली के दक्षिण-पूर्व में यानी दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा मानसून ट्रफ भी दिल्ली के पास पहुंच गई है. अनुमान है कि अगले 24 घंटों तक अच्छी बारिश के बाद शुक्रवार की शाम से मौसमी सिस्टम कमजोर होंगे और बारिश में कुछ कमी आएगी, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां इस महीने के आखिर तक बनी रह सकती हैं.