दिल्ली: मादक पदार्थ को लेकर एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, अफगानिस्तान के 9 नागरिक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने रविवार को कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ कर नौ अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 1.6 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की गयी.
नई दिल्ली: मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Burea) ने रविवार को कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ कर नौ अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 1.6 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की गयी. एनसीबी ने बताया कि आरोपियों ने हेरोइन की गोलियां छिपा रखी थी और उनमें से सात आरोपियों को 28 दिसंबर को काबुल से आने पर पकड़ा गया. गिरोह के दो अन्य लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.
एनसीबी दिल्ली जोन के निदेशक के पी एस मल्होत्रा ने बताया कि कंधार के जरिए काबुल से आने वाले सात अफगानी नागरिक मादक द्रव्य की खेप पहुंचाने का काम करते थे जबकि दो लोग इसमें सहायता करते थे. उन्होंने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए विस्तृत जांच की जा रही है. अभियान पिछले महीने शुरू हुआ था. यह भी पढ़े: दिल्ली में ड्रग्स सप्लाई का काला कोरबार, पुलिस की बड़ी कर्रवाई- 30 करोड़ की हेरोइन बरामद
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान यूसुफजई रहमतुल्ला, फैज मोहम्मद, नबीजादा हबीबुल्लाह, अहमदी अब्दुल वदूद, तुर्कमान अब्दुल हमीद, फजल अहमद, नूरजई कबीर, हयातुल्लाह और मसूद मोहम्मद के रूप में की गई है. ये सभी न्यायिक हिरासत में हैं. अधिकारी ने बताया कि आरोपी चिकित्सा और पर्यटन वीजा पर भारत आते थे