Delhi Murder: प्यार में पागल मां ने आशिक के साथ मिलकर मासूम बेटी की ली जान, जानें हत्या की वजह
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

 Delhi Murder:  दिल्ली (Delhi) के दरियागंज में एक 8 साल की मासूम की हत्या के मामले में खौफनाक खुलासा हुआ है. जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार मृतक मासूम की बेटी (Daughter) की मां वह जिस प्रेमी से प्यार करती थी. वह उसके साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार महिला के प्रेमी का उसके घर आना-जाना था. अक्सर वह उससे मिलने आया करता था. पुलिस के अनुसार 18 अगस्त की रात आरोपी महिला के घर उसका प्रेमी आया. दोनों आरोपियों के पूछताछ के अनुसार दोनों को बच्ची ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. उन्हें डर था कि यह बात और किसी को भी मालूम पड जायेगी. इस डर से दोनों ने मिलकर मासूम की हत्या कर दी. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश: बेटी से दुष्कर्म और हत्या करने वाले पिता को कोर्ट ने सुनाई फांसी, कहा- 'मौत होने तक फांसी के फंदे पर लटकाओ'

मासूम की हत्या क्यों और कैसे हुई फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए बच्ची के शव को मेडिकल रिपोर्ट के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि  उसे रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस को आशंका है कि कहीं बच्ची के साथ सेक्सुल असॉल्ट जैसी घिनौनी वारदात को तो अंजाम नहीं दिया गया. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.