Delhi Metro Updates: कोरोना संकट के बीच दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, 1 सितंबर से परिचालन को मिल सकती है हरी झंडी

देश में कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि दिल्ली में 1 सितंबर से लॉकडाउन में छुट के चौथे चरण अनलॉक 4 का आगाज होने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार एक सितंबर से ही दिल्ली मेट्रो के परिचालन को भी हरी झंडी मिल सकती है. हालांकि मेट्रो शुरू होने को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.

दिल्ली मेट्रो (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 25 अगस्त. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि दिल्ली (Delhi) में 1 सितंबर से लॉकडाउन (Lockdown) में छुट के चौथे चरण अनलॉक 4 (Unlock 4) का आगाज होने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार एक सितंबर से ही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के परिचालन को भी हरी झंडी मिल सकती है. हालांकि मेट्रो शुरू होने को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.

ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में मेट्रो की सवाओं को 22 मार्च से रोक दिया था. इस फैसले के बाद से डीएमआरसी को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इससे पहले रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मेट्रो को शुरू करने की वकालत की है. उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने को लोगों द्वारा दिए गए सुझाव पर अपनी बात रखी थी. यह भी पढ़ें-Re-Opening of Delhi Metro: सीएम अरविंद केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील- ट्रायल बेसिस पर शुरू की जाएं मेट्रो सेवाएं

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि दिल्ली को अन्य राज्यों से थोड़ा अलग देखा जाए. यहां कोरोना की स्थिति ठीक है. इसलिए राजधानी दिल्ली में फेज के हिसाब से मेट्रो को चलने की इजाजत दी जाए.

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के 11 हजार 626 एक्टिव मामले हैं. साथ ही 1 लाख 46 हजार 588 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि 4 हजार 313 लोगों की कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 31 लाख 67 हजार 324 पहुंच गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 हजार 390 पहुंच गई है.

Share Now

\