Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर जनता की सुविधा के लिए सुबह 4:00 बजे से चलेगी Metro, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का फैसला
Credit -Twitter -X

Delhi Metro Service on Independence Day: देश के 15 आगस्त को आजादी का 78वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इसमे देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समारोह में शामिल होने के लिए परेशान ना होना पड़े. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने यात्रियों के लिए खास तैयारी है. इस दिन सुबह 4 बजे से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शुरू करेगी. ताकि लोग समय पर समारोह में शामिल हो सके.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबित सभी टर्मिनल स्टेशन से सुबह 4 बजे से मेट्रो ट्रेन चलना शुरू कर देंगी. इस दिन सुबह 6 बजे तक हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके बाद सामान्य टाइम टेबल के हिसाब से ट्रेनें चलेंगी. यह भी पढ़े: Independence Day 2024: 15 अगस्त को PM मोदी बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड! पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को छोड़ देंगे पीछे

दिल्ली में 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो:

15 आगस्त के दिन दिल्ली मेट्रो सुबह चार बजे से चलेगी इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेश एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेश ली तरफ से कहा गया कि जिन यात्रियों के पास रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पास होगा उनको वैलिड सरकारी पहचान पत्र देखने के बाद एंट्री और यात्रा की इजाजत दी जाएगी. ऐसे यात्रियों को लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक स्टेशन से निकास की इजाजत होगी.

लौटते समय भी यही आमंत्रण पत्र वैद्य होगा:

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से कहा गया कि समारोह एस लौटते समय भी यही आमंत्रण पत्र वैध होगा. इस आमंत्रण पत्रको दिखकरइन तीनों स्टेशन से ऐसे यात्री मेट्रो में चढ़ सकेंगे. ऐसे यात्रियों की यात्रा पर आने वाला खर्च रक्षा मंत्रालय डीएमआरसी को रीइम्बर्स करेगी.

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी देंगे अपना संबोधन:

15 अगस्त यानी आजादी के मौके पर प्रधानमंत्री लगातार लाल किले से 11वीं बार देश को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथि भाग लेने वाले हैं. जिसको लेकर लाल किले के पास तप कड़ी सुरक्षा रहेगी. साथ ही पूर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम रहेंगे.