Delhi Metro News: यूपीएससी परीक्षा के लिए 4 अक्टूबर सुबह 6 बजे से चलेगी पहली मेट्रो

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएएससी) सिविल सर्विस (प्रीलिम्स)परीक्षा करवाने के लिए तैयार है. दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली व एनसीआर में पड़ने वाले सेंटर को देखते हुए मेट्रो को 4 अक्टूबर (रविवार) सुबह 6 बजे चलाने की घोषणा की.

दिल्ली मेट्रो (Photo Credits: IANS)

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएएससी) सिविल सर्विस (प्रीलिम्स)परीक्षा (Civil Services Exam) करवाने के लिए तैयार है. दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली व एनसीआर में पड़ने वाले सेंटर को देखते हुए मेट्रो को 4 अक्टूबर (रविवार) सुबह 6 बजे चलाने की घोषणा की.

डीएमआसी ने ट्वीट किया, "यूपीएससी परीक्षा के लिए छात्रों को सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 4 अक्टूबर को सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 6 बजे शुरू होंगी." संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए सीएस (प्रीलिम्स) परीक्षा के लिए 72 सेंटर और 2,500 सब-सेंटर की विशेष व्यवस्था की है. यह भी पढ़े: Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के कुछ रूट पर बढ़ी भीड़, डीएमआरसी ने जनता से कहा, ‘पीक ऑवर से बचें’

इस साल 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. दिल्‍ली में रहकर देशभर के स्‍टूडेंट्स इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. कोरोना वायरस के चलते पहले ही परीक्षाएं एक बार पोस्‍टपोन हो चुका है. पहले यह परीक्षा 31 मई 2020 को होनी थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे टाल दिया गया और  4 अक्‍टूबर नई तारीख चुनी गई.

Share Now

\