दिल्ली: CAIT के व्यापारियों ने चीनी सामान जला कर किया विरोध प्रदर्शन, लगाए बॉयकॉट चाइना के नारे
CAIT के व्यापारियों ने जलाया चीनी सामान (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय सेना पर चीन (China) के हमले के बाद देशभर में 'बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट' की मुहीम छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर हर कोई चीनी सामान के बहिष्कार की बात कर रहा है. इस बीच राजधानी दिल्ली में CAIT ने चीनी वस्तुओं में आग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के परिसंघ के सदस्यों ने गलवान हिंसक झड़प के विरोध में करोल बाग में चीनी सामान जलाया. दरअसल लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी आर्मी के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी थी. इसके बाद से ही देशभर में चीन के प्रीत काफी गुस्सा है.

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने कहा, "हमने दिसंबर 2021 तक चीनी सामानों के आयात में 1 लाख करोड़ रुपये की कमी करने का फैसला किया है." व्यापारियों के हाल ही में चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए 'भारतीय सामान-हमरा अभिमान' नामक एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया. यह भी पढ़ें- गलवान घाटी झड़प: मनसे कार्यकर्ताओं का मुंबई में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

यहां देखें तस्वीरें-

CAIT ने पीटीआई को बताया, यह प्रदर्शन चीन के खिलाफ भारतीय व्यापारियों और नागरिकों के दिलों और दिमागों में उबलते क्रोध का प्रतिबिंब है. कोरोना की वर्तमान स्थिति के कारण इस प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंस एवं सुरक्षा के सभी उपायों को अपनाते हुए यह प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही CAIT ने इस वर्ष के रक्षा बंधन को भारतीय राखी त्योहार और दिवाली को सही अर्थों में भारतीय दिवाली मनाने की घोषणा की है.

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा कि देशभर के व्यापारियों एवं नागरिकों में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर बेहद उत्साह है. उन्होंने कहा, सभी देशवासी इस अभियान में बड़ा समर्थन दे रहे हैं. इस अभियान का असर आगामी अगस्त महीने में रक्षाबंधन के त्योहार पर दिखेगा. उन्होंने कहा अब भारतीय त्योहारों में चीनी वस्तुओं का कोई स्थान नहीं होगा.