सुषमा स्वराज निधन: श्रद्धांजलि देते समय फूट-फूटकर रो पड़े MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के दौरान एमडीएच मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी फूट-फूटकर कर रो पड़े. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें ढाढस बंधाया.

मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर बाद दिल्ली में किया गया. उनके अंतिम संस्कार से पहले उनका शव सुबह में उनके निवास स्थान पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. जहां पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के आलावा बीजेपी और दूसरी अन्य पार्टी के नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. जिसके बाद उनका शव लोगों के दर्शन के लिए दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पर रखा गया है. अंतिम दर्शन के दौरान लोगों की आखें नम दिखाई दी. एमडीएच (MDH) मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भी पहुचें थे. जो वे सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े.

एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से किये गए एक ट्वीट के वीडियो में देख सकते हैं कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर रखा गया है. जिन्हें लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इन्ही लोगों में MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भी पहुचें और उन्होंने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के दौरान उनके निधन के गम को रोक नहीं पाए और उनके पार्थिव शरीर के पास बैठकर गम में फूट-फूटकर कर रोने लगे. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें ढाढस बंधाया. यह भी पढ़े: अलविदा सुषमा स्वराज: पार्थिव शरीर को पति-बेटी ने सलाम कर के दी अंतिम विदाई, भर आए आंखो में आंसू

देखें वीडियो:

बता दें कि मंगलवार की रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सीने में दर्द होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया.

Share Now

\