Delhi Mayoral Elections 2024: एमसीडी सचिव ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, 26 अप्रैल को मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव कराने की मांग की
(Photo Credits ANI)

Delhi Mayoral Elections 2024: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सचिव ने  मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव कराने के लिये निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा हैं. पत्र में दिल्ली नगर निगम के सचिव ने 26 अप्रैल को महापौर और डिप्टी मेयर चुनाव कराने की अनुमति मांगी हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने देवनगर वार्ड से पार्षद महेश खीची को महापौर चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया. पार्टी ने अमन विहार से पार्षद रवींद्र भारद्वाज को उप महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एमसीडी सदन में विपक्षी भाजपा ने महापौर पद के लिए किशनलाल और उप महापौर पद के लिए नीता बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है.

Tweet: