चोरी ऊपर से सीना जोरी: एक बाइक पर रॉन्ग साइड से आ रहे युवक और दो लड़कियों ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, Video हुआ वायरल

दिल्ली साउथ के डीसीपी (ट्राफिक) अंकित चौहान ने बताया कि हमारे पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सुबह MB रोड पर मौजूद थे उसी समय एक लाल रंग बाइक वहां पहुंचती है उस पर 3 लोग सवार थे, वे सभी बिना हेलमेट के थे, बाइक पर डिफेक्टेड नंबर प्लेट लगी थी और वे रॉन्ग साइड से आ रहे थे. अधिकारी ने आगे बताया कि जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिस के साथ कहासुनी और हाथापाई की. घटना का एक वीडियो हमारे पास भी है जिसमें उनमें से एक महिला और जो व्यक्ति है वे पुलिस के साथ हाथापाई कर रहे हैं. आगे की कार्रवाई की जाएगी. ये सुबह 10:30 बजे एमबी रोड की घटना है.