पाकिस्तानी (PAK) खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक (खुफिया) उमेश मिश्रा के अनुसार गिरफ्तार मोहम्मद परवेज (42) दिल्ली का रहने वाला है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया. जिसके बाद उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी मोहम्मद परवेज कथित तौर पर नकली पहचान से भारतीय सेना के जवानों को हनी ट्रैप में फंसाता था. फिर उनसे जानकारी इकठ्ठा करने का काम करता था.
मोहम्मद परवेज ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तान में आईएसआई के लोगों से संपर्क में था और बीते 18 साल में 17 बाजार पाकिस्तान जा चुका है. आईएसआई उसे जरूरी खुफिया जानकारी जुटाने के लिए सभी तरह का सहयोग कर रही थी. मिश्रा के अनुसार परवेज लोगों को पाकिस्तानी दूतावास से जल्द वीजा दिलाने के लिए पासपोर्ट व फोटो लेता था और इनके आधार पर सिम खरीद लेता था. आरोपी ने रणनीतिक महत्व की जानकारी पाने के लिए फर्जी पहचान से सेना के जवानों को भी हनीट्रेप में फंसाया.
यह भी पढ़ें:- सुकमा: सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में 4 नक्सलियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
गौरतलब हो कि अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र के नागपुर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का एक एजेंट गिरफ्तार हुआ था. आरोपी एजेंट का नाम निशांत अग्रवाल था. निशांत को नागपुर स्थित डीआरडीओ यूनिट से गिरफ्तार किया गया है. यह एजेंट ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में काम कर रहा था. ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए यह शख्स ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्य खुफिया जानकारियां पाकिस्तान और अमेरिका को पहुंचा रहा था.