दिल्ली और महाराष्ट्र में सरकार के प्रतिबंधों के बाद भी COVID-19 की बढ़ी रफ्तार, अस्पतालों में बेड्स के साथ ऑक्सीजन पड़ने लगे हैं कम
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र (Maharashtra) में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथम के लिए दोनों सरकारों की तरफ से हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं. इसके बाद भी यह महामारी तेजी के साथ बढ़ रही है. दिल्ली (Delhi) में शानिवर को कोरोना के 24,375 हजार मामले पाए गए और 167 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं महाराष्ट्र में रिकॉर्ड एक दिन में अब तक सबसे अधिक 67,123 कोरोना के नए मामले पाए गए और 419 लोगों की जान गई. दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने से स्थित गहराते ही जा रही है. हालत ऐसे हो चुके है कि दोनों राज्यों की अस्पतालों में बेड्स के साथ ही ऑक्सीजन कम पड़ने लगे हैं.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन कम पड़ने लगे हैं. सीएम ने कहा कि एक-दो दिन हालात को देखने के बाद कड़े कदम उठाए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि दो-तीन दिनों में 6,000 बेड और बढ़ जाएंगे. केंद्र ने नवंबर में 4100 बेड दिया था, लेकिन इस बार केवल 1800 बेड दिया गया है. मैंने डॉ. हर्षवर्द्धन से कोरोना मरीजों के लिए 50 फीसद बेड आरक्षित करने के लिए कहा है. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates: महाराष्ट्र और दिल्ली समेत इन राज्यों में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, तेजी से बढ़ रहे हैं केस

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 67,123 केस पाए जाने के से पहले सरकार की तरफ से शनिवार को इस मुसीबत की घड़ी में मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से दिल्ली पीएम मोदी के कार्यालय में फोन भी किया गया. क्योंकि महारष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में बेड्स के साथ ऑक्सीजन कर कम पड़ने लगे हैं. लेकिन जवाब मिला कि प्रधानमंत्री बंगाल में है. आने के बाद संपर्क किया जायेगा.

हालांकि रात होते- होते पीएम मोदी ने रात के 8 बजे टॉप अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दवाओं, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और टीकाकरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में बेड की उपलब्धता को बढ़ाया जाए.