Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अबतक 14 आरोपी गिरफ्तार, 8 पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल
जहांगीरपुरी हिंसा मामले पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल से बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Jahangirpuri Violence: देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन यानी शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो पक्षोंं में जमकर पथराव हुआ. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने संदेह जताया है कि बवाल के दौरान फायारिंग की गई है. डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने बताया कि उपद्रवी भीड़ ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हुए हैं. एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुछताछ की जा रही है. Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा एक साजिश, अवैध प्रवासियों की भूमिका की जांच की जाए- भाजपा
जहांगीरपुरी में बवाल अचानक हुआ या यह कोई सोची समझी साजिश थी. इसका पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की दस टीमों का गठन किया गया है. स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को भी हिंसा की जांच में लगा दिया गया है. पुलिस को ये भी शक है कि हो सकता है कि पत्थर, घरों की छत पर पहले से ही जमा किए गए हों. इसका पता लगाने के लिए पुलिस ड्रोन का सहारा ले रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां शांति पूर्वक शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. अचानक कुछ शरारती तत्वों ने सी-ब्लॉक की मस्जिद के बाहर धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी के बीच किसी ने यात्रा पर पत्थर फेंक दिए. इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई. लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और छतों से पथराव भी होने लगा. पथराव के दौरान कुछ लोगों ने एक दुकान और कुछ वाहनों को आग लगा दी. पथराव व आगजनी के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया. भारी पुलिस फोर्स को सड़कों पर उतार दिया गया साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं.
पथराव के दौरान लूट
जहांगीरपुरी इलाके में किराना स्टोर चलाने वाले पिता-पुत्र सुरेश गर्ग और संदीप का आरोप है कि बवाल के दौरान उपद्रवियों ने उनके काउंटर में रखे करीब 20 हजार रुपए लूट लिए.
हिंसात्मक घटना के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल से बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.पुलिस का कहना है कि वह हिंसा करने वाले लोगों की जड़ों तक पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी. बलवे की असली वजह क्या थी इसका भी पता किया जाएगा.