Delhi Water Crisis: जलसंकट की समस्या से दिल्ली बेहाल, टैंकरों से पहुंचाया जा रहा है नागरिकों तक पानी-Video

दिल्ली में पानी की भीषण समस्या चल रही है. राजधानी के लोगों को टैंकर्स के द्वारा पानी पहुंचाया जा रहा है. संजय कॉलोनी के ओखला फेज 2 परिसर में भी लोग टैंकर्स के जरिये अपने घरों में पानी लेकर जा रहे है.

Credit -ANI

दिल्ली में पानी का संकट गहराता जा रहा है. पिछले कई महीनों से लोगों को टैंकर्स के जरिये पानी पहुंचाया जा रहा है. राजधानी के ज्यादातर क्षेत्रों में टैंकर्स के माध्यम से लोगों की प्यास बुझाई जा रही है. आपने कुछ दिनों में दिल्ली के पानी के लिए जूझते लोगों के वीडियो भी देखें होंगे. जिसमें लोग टैंकर्स से पानी लेने के टूट पड़ते है. कई जगहों पर टैंकर्स के पहुंचते ही, चलते टैंकर पर चढ़कर लोग पानी के पाइप डालते है.

पानी की इस भीषण समस्या के बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने भी हरियाणा सरकार पर पानी कम देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है की सुप्रीम कोर्ट में पानी को लेकर सुनवाई चल रही है. हिमाचल पानी दे रहा है, लेकिन हरियाणा दिल्ली के हिस्से का भी पानी नहीं छोड़ रहा है. क्योंकि  हिमाचल प्रदेश से आनेवाला पानी हरियाणा से ही दिल्ली पहुंचता है, जिसके कारण हरियाणा की तरफ से ये लापरवाही बरतने का आरोप आतिशी ने लगाया था. यह भी पढ़े :Mumbai Rains: मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने 9 जून के लिए जारी किया येलो अलर्ट, देखें तस्वीरें और वीडियो

देखें वीडियो:

हालांकि दिल्ली सरकार ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. पानी ले जाकर कहीं भी गाड़ियां नहीं धोई जा सकती हैं और न ही किसी इमारत के निर्माण में पानी ले जाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. पानी बर्बाद करते हुए पाए जाने पर सरकार ने 2000 का जुर्माना भी लगाया है. फिलहाल कुछ दिनों में मानसून शुरू होने के आसार है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है की ,' पानी  की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

 

Share Now

\