Delhi Shocker: कल्याणपुरी इलाके में पत्नी के सामने बीच बाजार पति की चाकू मारकर हत्या, तमाशबीन बनकर देखती रही भीड़

दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बुधवार को सरेशाम बीच बाजार एक युवक की उसकी पत्नी के सामने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पति के बचाव के लिए पत्नी चीख-चीख चिल्लाती रही. लेकिन वहां पर खड़ी भीड़ तमाशबीन बनकर देखती रही.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बुधवार को सरेशाम बीच बाजार एक युवक की उसकी पत्नी (Wife) के सामने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पति (Husband) के बचाव के लिए पत्नी चीख-चीख चिल्लाती रही. लेकिन वहां पर खड़ी भीड़ तमाशबीन बनकर देखती रही. किसी ने मदद के लिए आगे नहीं आया है. वारदात के पति पर हमला होने के बाद पत्नी रोटी बिलखती एक निजी वाहन से एलबीएस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया गया. वारदात के बाद  मृतक की पहचन सचिन और पत्नी ख़ुशी  के रूप में हुई हैं.

सचिन (Sachin) लेकर कहा जा रहा है कि  गैंगवार के चलते उसकी हत्या हुई है. क्योंकि वह एक गैंग से भी जुड़ा था और उसके ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि, पुलिस गैंगवार की बात से इनकार कर रही है और मामले में कल ही देर शाम दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. जिसने  पूछताछ कर मामले की छानबीन में पुलिस लग गई है. हत्या का केस दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में दर्ज किया गया है.

कल्याणपुरी पुलिस (Kalyanpuri Police) के अनुसार मृतक सचिन शादी की सालगिरह नजदीक थी. शादी की सालगिरह को लेकर ही बुधवार की शाम को अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने के लिए त्रिलोकपुरी 6-ब्लॉक आया था. वह अपनी पत्नी के साथ खरीदारी कर ही रहा था. इसी बीच उसके पास दो बदमाश आ धमके. वह कुछ समझ पाता कि बदमाशों ने उसके ऊपर ईंट से हमला किया. बाद में चाकू निकालकर उस पर एक के  बाद एक कई हमले किये. पति पर हमला होते देख उसकी पत्नी ख़ुशी ने सचिन को बचाने का काफी कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने सचिन पर एक दर्जन से अधिक चाकू के वार किए. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

Share Now

\