Delhi Shocker: प्रेमी से शादी करने के लिए महिला ने रची खौफनाक साजिश, सुपारी देकर पति की करवाई हत्या, 3 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

Delhi Shocker: दिल्ली पुलिस ने दरियागंज इलाके में 17 मई की रात को वर्कशॉप मालिक मोइनुद्दीन कुरैशी (Workshop Owner Moinuddin Qureshi) के हत्या (Murder) की गुत्थी सुलझा ली है. शख्स के हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. महिला और उसके प्रेमी ने एक साजिश के तहत दोनों ने 6 लाख रुपये सुपारी देकर भाड़े के हत्यारे को बुलाकर कुरैशी की हत्या करवाई थी. लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू को तो रिश्तों का कत्ल करने वाली इस वारदात में शख्स की पत्नी और दूसरे अन्य लोग लोग शामिल हैं. हत्या का राज खुलने के बाद पुलिस ने पत्नी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के बाद तीनों में मोइनुद्दीन कुरैशी की पत्नी जीबा कुरैशी, मेरठ का रहने वाला शोएब और सुपारी  लेने वाला विनीत गोस्वामी के रूप में हुई हैं. जो गाजियाबाद में रहता है. दिल्ली पुलिस के अनुसार 17 मई की रात करीब 10 बजे कालीदास रोड, खालसा स्कूल के सामने अज्ञात बाइक सवारों ने वर्कशॉप मालिक मोइनुद्दीन कुरैशी की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी. वारदात के बाद मोइनुद्दीन कुरैशी के छोटे भाई रुकनुद्दीन के शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू की. यह भी पढ़े: Rajasthan: पत्नी ने की अपने ही पति की हत्या, प्यार में बन रहा था रुकावट

पुलिस के अनुसार मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी, सीडीआर और डंप डाटा की जांच की. टीम ने इस दौरान करीब 500 सीसीटीवी कैमरों को देखा. इसके अलावा पब्लिक के करीब 100 लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस को शक मोइनुद्दीन कुरैशी की हत्या को लेकर उसकी पत्नी जीबा पर गई.

शक के आधार पर ही पुलिस ने उसके मोबाइल का सीडीआर खंगाला गया तो पता चला कि वह लगातार किसी मेरठ के नंबर से संपर्क में थी. पूछताछ करने पर मोइनुद्दीन की पत्नी टूट गई और पति के हत्या के बारे में सारी बातें बताई. इसके बाद  पुलिस ने एक-एक तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया.

पुलिस की पूछताछ में जीबा ने बताया कि उसकी शादी करीब 25 साल पहले हुई थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद उसका पति शराब पीना शुरू कर कर दिया. वह बात- बात पर उसे मारता था. उसके यातनाओं से तंग आने पर दो साल पूर्व फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती मेरठ के शुएब से हुई थी. वह अक्सर शोएब से फोन पर बात करती थी. वह उससे काफी चाहता था. पति की हत्या के बाद वह शोएब से शादी करना चाहती थी. इसलिए उसने पति की हत्या के लिए साजिश रची थी.