दिल्ली 'वेलेंटाइन डे' पर प्रेमिका ने प्रेमी को मारा था मोटरसाइकिल न होने का ताना, गुस्साए शख्स ने चुराई कई बाइक, गिरफ्तार

घटना को लेकर द्वारके के डीसीपी ने कहा कि उन्होंने भगवती विहार इलाके में रहने वाले ललित कुमार और उसके एक दोस्त साहिद को को गिरफ्तार किया है. उनके पास से उनके पास से चार मोटरसाइकिल और 5 स्कूटर बरामद किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे उसकी प्रेमिकी  ने 'वेलेंटाइन डे' पर इसलिए उसे ताना मारा था कि उसके पास बाइक नहीं हैं. जिसके बाद से वह आहात होकर उसने फैसला किया कि उसके पास वह एक दो नहीं बल्कि कई बाइक होगी. उसने अपने फैसले के मुताबिक अपने एक दोस्त की मदद से बाइक चुराना शूरू किया. लेकिन शुक्रवार को वह और उसका दोस्त एक बिना नंबर प्लेट की बाइक से जाते समय पुलिस को शक होने पर गिरफ्तार हो गए. जिसके बाद उसके सारे राज खुल गए कि वह बाइक क्यों चुरा रहा था.

घटना को लेकर द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने कहा कि उन्होंने मुख्य आरोपी ललित कुमार  जो भगवती विहार में का रहने वाला है. वहीं उसका साथी जो दिल्ली के बिंदापुर  में में रहता है दोनों को शुक्रवार की शाम को  दिल्ली के  मटिया महल इलाके से गिरफ्तार किया है. उनके पास से उनके पास से चार मोटरसाइकिल और 5 स्कूटर बरामद किया है. यह भी पढ़े: बहुत याद आती थी जेल और वहां के दोस्तों की, बाइक चोरी कर फिर पहुंच गया जेल

पुलिस की माने तो आरोपी ललित से जब पुलिस ने बाइक चुराने के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि 'वेलेंटाइन डे' पर उसके पास बाइक नहीं होने पर उसकी प्रेमिका ने उसे ताना मारा था. जिस गुस्से में उसने फैसला किया था अब उसके पास  एकनहीं बल्कि कई बाइक होगी. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

 

 

Share Now

\