फाइव स्टार होटल में बंदूक लहराने वाले आशीष पांडे की बेल अर्जी खारिज, कोर्ट ने सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेजा
राजधानी के 5 स्टार होटल हयात में खुलेआम बंदूक लहराने वाले आशीष पांडे की शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट ने आशीष पांडे को सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नई दिल्ली: राजधानी के 5 स्टार होटल हयात में खुलेआम बंदूक लहराने वाले आशीष पांडे की शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई. सुनवाई में कोर्ट ने पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडे के 'बंदूकबाज' बेटे आशीष पांडे की पुलिस कस्टडी बढ़ाने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. वहीं पुलिस ने आशीष पांडे की बेल की अर्जी को भी रिजेक्ट कर दिया है. कोर्ट ने आशीष पांडे को सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आशीष पांडे को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. जहां पुलिस ने कोर्ट ने उसकी कस्टडी बढ़ाने जाने की मांग की थी. जबकि आशीष पांडे ने कोर्ट में बेल के लिए अर्जी दी थी.
सुनवाई में कोर्ट ने पुलिस से कहा कि पुलिस कस्टडी के लिए जो आधार दिया गया है, वह कल जैसा ही है. इस पूछताछ में लखनऊ से क्या मिला, उसका भी कुछ पता नहीं चला है. हालांकि, पुलिस ने जो दो नए लिंक बताए हैं वो ऐसे नहीं हैं जिनके आधार पर रिमांड दी जाए. दशहरा पर RSS के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में फायरिंग के दौरान प्रेस फोटोग्राफर को लगी चोट, हालत गंभीर
वकील ने दिए यह तर्क
सुनवाई के दौरान आशीष पांडे के वकील ने कहा है कि दिल्ली में बहुत से गर्म दिमाग के लोग रहते हैं, जो बहस करते हैं. उसके बावजूद पांडे ने हथियार का इस्तेमाल नहीं किया. आशीष पांडे के वकील ने कोर्ट में कहा कि हमने हथियार जमा कर दिया है, अब कोई जांच बाकी नहीं है. हमारे पास लाइसेंस गन थी, जिसे इस्तेमाल नहीं किया गया था. वकील ने ये भी कहा कि उनके क्लाइेंट पर धारा 506 क्यों लगाई गई, जबकि उसने किसी को धमकाया नहीं था. जिस पार्टी के साथ बहस हुई थी, उसने तो कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई.
आरोपी ने खुद को बताया बेकसूर
गुरुवार को आशीष ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया था, जिसके बाद पुलिस आगे की जांच के लिए आरोपी की रिमांड बढ़वाना चाहती थी. आशीष पर दिल्ली के होटल हयात में एक कपल के सामने हथियार लहराने एवं उन्हें धमकाने के आरोप हैं. सरेंडर करने पहुंचे आशीष ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करता है. उत्तर प्रदेश: प्रेम प्रसंग की अफवाह फैलाए जाने से दुखी संत ने काटे अपने गुप्तांग
आरोपी ने सरेंडर करने से पहले एक वीडियो जारी किया और कहा उसे एक वांटेड आतंकवादी के रूप में पेश किया जा रहा है, जबकि उसके खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला नहीं रहा है. इस मौके पर आरोपी ने मीडिया पर भी आरोप लगाया और कहा कि उसे पिछले चार दिनों से मीडिया ट्रायल किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले आशीष पांडे के नाम पर जारी तीन बंदूकों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को आशीष के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था.
यह है पूरा मामला
दरअसल दक्षिणी दिल्ली में स्थित पांच सितारा होटल हयात में 13 अक्टूबर की रात विवाद हुआ था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें बीएसपी के पूर्व विधायक का बेटा आशीष पांडेय सरेआम हाथ मे पिस्टल लिये राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता दिखाई दिया. इसमें उनके हाथ में एक पिस्टल भी था और एक कपल को धमकी देते नजर आए. इस दौरान जमकर गाली गलौज भी की.