लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दशहरे के मौके पर आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में फायरिंग के दौरान एक प्रेस फोटोग्राफर को गोली लग गई. दरअसल हाथरस में आयोजित कार्यक्रम में संघ के सदस्यों ने हवन में आहुति देकर विधि-विधान से शस्त्रों का पूजन किया, जिसके बाद हर्ष फायरिंग हुई. इस फायरिंग के दौरान गोलियों की बौछार से भगदड़ मच गई. इसी दौरान प्रेस फोटोग्राफर को गले पर गोली लग गई. घायल पत्रकार को उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा गया है.
यह घटना थाना हाथरस गेट क्षेत्र के बागला कॉलेज के मैदान की है. यहां पर RSS द्वारा विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में आरएसएस के सदस्यों के साथ बीजेपी के सदस्य भी शामिल हुए थे. घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. शुरूआती जांच में यह पता चला है कि विधायक के पुत्र ने गोली चलाई थी. साईं के दरबार में पीएम मोदी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाबी, कहा-2022 तक हर गरीब को घर देना है लक्ष्य
"During 'Shastra Puja' celebration on #Dusshera, firing took place in Hathras' Bagla College ground and a photo journalist along with another man was injured. Reason behind the firing is yet to be ascertained. Investigation underway," Siddharth Verma, ASP #Etah pic.twitter.com/Nd5I4Wf0Jt
— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2018
विधायक ने खुद यह स्वीकारा है कि विजयदशमी पर्व पर आरएसएस का शस्त्र पूजन चल रहा था, तब यह घटना हुई है. विधायक हरिशंकर माहौर की रायफल से उनके पुत्र ने फायरिंग की थी. इस दौरान वह खुद भी चोटिल हो गया है. घायल प्रेस फोटोग्राफर का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि गले के एक्सरे में जो फंसा दिख रहा है वह गोली हो सकती है. जबकि विधायक का कहना है कि उनका पुत्र और पत्रकार जिस वजह से चोटिल हुए हैं वह गोली नहीं बल्कि मैगजीन फटने से लगा प्लास्टिक है.