लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली वालों को मिली ढील, ITO और यमुना ब्रिज पर लगा गाड़ियों का तांता
दिल्ली में गाड़ियों का जाम ITO और यमुना ब्रिज पर देखने को मिला. ट्रैफिक जाम को देखकर ऐसा लग रहा था कि दिल्ली में रहने वाले लोग एक साथ सड़कों पर निकल गए हैं. हालांकि बाहर निकलने वाले लोगों में कुछ गाडियां ऐसी भी ठीक जो दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से फंस गए थे. दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 ढील मिलने के बाद वे अपने घर के लिए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते मोदी सरकार ने लॉकडाउन 17 मई से बढ़ा कर 31 मई तक कर दिया. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. लॉकडाउन 4.0 में कुछ चीजों को छोड़कर देश की जनता को राहत दी गई है. लेकिन किस राज्य में कितनी ढील देनी है. यह राज्य सरकार पर निर्भर है. मोदी सरकार के इस आदेश के बाद अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपनी मुताबिक ढील देना शुरू कर दी. कुछ इसी तरफ से देश की राजधनी दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कुछ गाड़ियों को अहम शर्तों पर छुट दिया है. जिस छूट के बाद मंलवार को दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों का ट्रैफिक जाम दिखा.
दिल्ली में गाड़ियों का जाम ITO और यमुना ब्रिज पर देखने को मिला. ट्रैफिक जाम को देखकर ऐसा लग रहा था कि दिल्ली में रहने वाले लोग एक साथ सड़कों पर निकल गए हैं. हालांकि बाहर निकलने वाले लोगों में कुछ गाडियां ऐसी भी ठीक जो दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से फंस गए थे. दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 ढील मिलने के बाद वे अपने घर के लिए जा रहे हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: दिल्ली में मृतक संख्या 150 के पास पहुंची, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,755 हुई
दिल्ली के ITO और यमुना ब्रिज पर दिखा ट्रैफिक जाम:
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरिवंद केजरीवाल सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि सभी सरकारी और सभी प्राइवेट दफ्तर अपनी पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे. लेकिन प्राइवेट दफ्तर कोशिश करें कि जितना ज्यादा घर से काम किया जा सके, उतना घर से काम किया जाए. बाजार खुल सकते हैं लेकिन दुकानें सम-विषम आधार पर खोली जाएंगी. दर्शकों के बिना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम को भी खोलने की अनुमति होगी. हालांकि सभी शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. (इनपुट भाषा)