नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते बुधवार से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद कई इलाकों में गंभीर जलभराव हो गया है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार गुरुवार यानि आज सुबह भी दिल्ली में भारी बारिश हुई. बारिश के बाद मानेकशॉ रोड (Manekshaw Road) पर गंभीर जलभराव देखने को मिला, वहीं आईटीओ (ITO) क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारे लग गईं.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में मौसम के अचानक बदलने से बीते बुधवार को रातभर जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव की खबर सामने आई है. बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से जरूर राहत मिली है. लेकिन कई जगहों पर पानी भर जाने से दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों से बारिश की खबर सामने आ रही है.
Delhi witnesses heavy rainfall, leads to a traffic jam at ITO pic.twitter.com/KZEimzikL6
— ANI (@ANI) August 13, 2020
बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली सहित उससे सटे इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बरसात के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार की गति थम गई है. बारिश के कारण बिजिबिलिटी पर भी असर पड़ा है जो कि बहुत कम है.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद मानेकशॉ रोड पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/ka40ELsoUR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2020
वहीं दिल्ली में भारी बारिश के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पानी भर गया है. द्वारका इलाके में भी एक अंडरपास में जलभराव की खबर सामने आई है. ऐसे में अगर आज भी भारी बारिश जारी रही तो राजधानी वासियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.